बाल दिवस के अवसर पर उपलब्ध है विश्व में बाल दिवस कब कब और कहां किस-किस दिन मनाया जाता है तो इसी के साथ हैप्पी चिल्ड्रन'एस दे
बाल दिवस के अवसर पर उपलब्ध है विश्व में बाल दिवस कब कब और कहां किस-किस दिन मनाया जाता है तो इसी के साथ हैप्पी चिल्ड्रन'एस दे
बाल दिवस:- 'बाल दिवस' भारत में चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के रूप में 14 नवंबर को मनाया जाता है।
बाल दिवस पर राष्ट्रपति: - बाल दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।
उत्सव एवं कार्यक्रम:- यह बच्चों के लिए खुशी में डूब जाने का दिन है। स्कूलों में भी यह दिन बहुत उत्साह और मनोरंजन के साथ मनाया जाता है। संपूर्ण भारत में इस दिन स्कूलों में प्रश्नोतरी, फैंसी परिधान प्रतियोगिता और बच्चों की कला प्रदर्शनियों, नाटक, नौटंकी, अभिनय जैसे कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
विश्व में बाल दिवस:-
भारत में यह दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को मनाया जाता है। कहा जाता है कि पंडित नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे इसलिए बाल दिवस मनाने के लिए उनका जन्मदिन चुना गया। असल में बाल दिवस की नींव 1925 में रखी गई थी, जब बच्चों के कल्याण पर 'विश्व कांफ्रेंस' में बाल दिवस मनाने की सर्वप्रथम घोषणा हुई। 1954 में दुनिया भर में इसे मान्यता मिली।
संयुक्त राष्ट्र:- संयुक्त राष्ट्र ने बाल दिवस मनाने के लिए 20 नवंबर का दिन तय किया लेकिन अलग अलग देशों में यह अलग दिन मनाया जाता है। कुछ देश 20 नवंबर को भी बाल दिवस मनाते हैं। 1950 से 'बाल संरक्षण दिवस' यानि 1 जून भी कई देशों में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन इस बात की याद दिलाता है कि हर बच्चा ख़ास है और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनकी मूल ज़रूरतों और पढ़ाई लिखाई की ज़रूरतों का पूरा होना बेहद ज़रूरी है. यह दिन बच्चों को उचित जीवन दिए जाने की भी याद दिलाता है।[2]
विश्व में बाल दिवस 12 मार्च मनाया जाता है। अलग-अलग देश देश में अलग-अलग मा और अलग-अलग तारीख में बाल दिवस मनाया जाता है। इसी वजह से कह सकते हैं, कि बाल दिवस पूरे वर्ष यानी की 12 माह मनाया जाता है। इसी के साथ देखते हैं, किस माह किस तारीख को कौन सा देश बाल दिवस मनाता है तो इसी के साथ शुरुआत करते हैं जनवरी से ---
जनवरी:- जनवरी के पहले शुक्रवार को बहामास में, 11 जनवरी को ट्यूनिशिया, जनवरी के दूसरे शनिवार को थाईलैंड मैं बाल दिवस मनाया जाता है यानी की कह सकते हैं कि जनवरी में बाल दिवस तीन देशों में मनाया जाता है बहामास ट्यूनीशिया और थाईलैंड
फरवरी:- फरवरी के दूसरे रविवार कुक द्वीप समूह, नाउरू, निउए, टोकेलौ तथा केमन द्वीप समूह में, 13 फरवरी को म्यांमार मैं बाल दिवस मनाया जाता है
मार्च:- मार्च के पहले रविवार को न्यूजीलैंड, 17 मार्च को बांग्लादेश मैं बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि मार्च में दो देशों में बाल दिवस मनाया जाता है न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
अप्रैल:- 4 अप्रैल को चीनी ताइपे, हांगकांग, 5 अप्रैल को फिलीस्तीन, 12 अप्रैल को बोलिविया तथा हैती, 23 अप्रैल को तुर्की, 30 अप्रैल को मेक्सिको मैं बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि अप्रैल में 6 देश में बाल दिवस मनाया जाता है चीनी ताई पर हांगकांग फिलिस्तीन बोलिविया हैती और तुर्की
मई:- 5 मई को दक्षिण कोरिया तथा जापान, मई के दूसरे रविवार को स्पेन तथा यूके, 10 मई को मालदीव, 17 मई को नार्वे, 27 मई को नाईजीरिया, मई के आखरी रविवार को हंगरी मैं बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि
मई में आठ देशों में बाल दिवस मनाया जाता है जो की है दक्षिण कोरिया जापान स्पेन यूके मालदीप नॉर्वे नाइजीरिया हंगरी
जून:- 1 जून को चीन सहित कई देशों में बाल संरक्षण दिवस के रूप में बाल दिवस मनाया जाता है।
जुलाई:- 1 जुलाई को पाकिस्तान, जुलाई के तीसरे रविवार को क्यूबा, पनामा, वेनेजुएला, 23 जुलाई को इंडोनेशिया मैं बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि जुलाई में 5 देश में बाल दिवस मनाया जाता है- पाकिस्तान, क्यूबा, पनामा, वेनेजुएला और इंडोनेशिया
अगस्त:- अगस्त के पहले रविवार को उरुग्वे, 16 अगस्त को पैराग्वे, अगस्त के तीसरे रविवार को अर्जेन्टीना तथा पेरू, 9 सितम्बर कोस्टा रीका में बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि अगस्त में पांच देशों में बाल दिवस मनाया जाता है उरुग्वे, पैराग्वे, अर्जेंटीना, कोस्टा रिका और पेरू
सितम्बर:- 10 सितम्बर को हौण्डुरस, 14 सितम्बर को नेपाल, 20 सितम्बर को आस्ट्रिया तथा जर्मनी, 25 सितम्बर को नीदरलैंड में बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि, अगस्त में पांच देशों में बाल दिवस मनाया जाता है- होंडुरास नेपाल ऑस्ट्रिया जर्मनी नीदरलैंड
अक्तूबर:- 1 अक्तूबर को अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला तथा श्रीलंका, अक्तूबर के पहले बुधवार को चिली, अक्तूबर के पहले शुक्रवार को सिंगापुर, 8 अक्तूबर को ईरान, 12 अक्तूबर को ब्राजील, अक्तूबर के चौथे शनिवार को मलेशिया, अक्तूबर के चौथा रविवार को आस्ट्रेलिया में बाल दिवस मनाया जाता है तो कह सकते हैं कि अक्तूबर में 9 देशों में बाल दिवस मनाया जाता है - अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, श्रीलंका, चिल्ली, सिंगापुर, ईरान, ब्राज़ील, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया
नवम्बर:- नवम्बर के पहले शनिवार को दक्षिण अफ्रीका,14 नवम्बर को भारत में 20 नवम्बर को अजरबैजान, कनाडा, साइप्रस, मिस्र, इथियोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, यूनान, आयरलैंड, इजराइल, केन्या, मैसिडोनिया, नीदरलैंड, फिलीपींस, सर्बिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, त्रिनिदाद व टोबेगो में बाल दिवस मनाया जाता है, तो कह सकते हैं कि नवम्बर में 24 देशों में बाल दिवस मनाया जाता है
दिसम्बर:- 5 दिसम्बर को सूरीनाम, 23 दिसम्बर को सूडान तथा 25 दिसम्बर कांगो गणराज्य, कैमरून तथा भूमध्यरेखीय गिनी में बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। तो कह सकते हैं कि दिसंबर में 5 देश में बाल दिवस का आयोजन होता है- सूरीनाम, सूडान, कांगो का राज्य, कैमरून और गिनी
तो यह थी बाल दिवस की स्पेशल

कोई टिप्पणी नहीं