Header Ads

Header ADS

Modern History Questions Quiz in Hindi || इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। टॉप history MCQ test in hindi

 









Modern History Questions Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी SSC GD, UP POLICE, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, BANK


History MCQ test in hindi, important history questions and answers




प्रश्न.01 निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1784 ई. में ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना की?


(a) द्वारकानाथ टैगोर

(b) सर विलियम जोन्स

(c) राजा राममोहन राय

(d) हेनरी विवियन डेरोजियो


उत्तर:- (b) सर विलियम जोन्स


प्रश्न.02 टॉमस मुनरो तथा कैप्टन अलेक्जेंडर रीड भू-राजस्व की किस प्रणाली से संबंधित थे?


(a) स्थायी बन्दोबस्त

(b) महालवाड़ी बन्दोबस्त

(c) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था

(d) इजारेदारी प्रथा


उत्तर:- (c) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था


प्रश्न.03 भारत में प्रथम रेलवे लाइन वर्ष 1853 ई. में_ से_ तक शुरू की गई थी?


(a) बॉम्बे से कर्जत

(b) बॉम्बे से पूना

(c) बॉम्बे से पालघर

(d) बॉम्बे से ठाणे


उत्तर:- (d) बॉम्बे से ठाणे


प्रश्न.04 भारत में प्रशासनिक सेवाओं के जनक के रूप में जाना जाता है?


(a) विलियम बेटिक

(b) कॉर्नवालिस

(c) डलहौजी

(d) जॉन शोर


उत्तर:- (b) कॉर्नवालिस


प्रश्न.05 राजा नंद कुमार की न्यायिक हत्या करने का आरोप निम्नलिखित में से किस पर लगाया गया था?


(a) कॉर्नवालिस

(b) वेलेजली

(c) विलियम बेटिक

(d) वारेन हेस्टिंग्स


उत्तर:- (d) वारेन हेस्टिंग्स


प्रश्न.06 ईस्ट इंडिया कंपनी और जमींदारों के बीच राजस्व को निश्चित करने के लिए वर्ष 1793 ई. में स्थायी बन्दोबस्त नीति किसने शुरु की थी?


(a) विलियम बेटिक

(b) रिपन

(c) कॉर्नवालिस

(d) वेलेजली


उत्तर:- (c) कॉर्नवालिस


प्रश्न.07 सहायक संधि प्रणाली को वर्ष 1798 में……… ने तैयार किया था?


(a) वेलेजली

(b) विलियम बेंटिक

(c) वारेन हेस्टिंग्स

(d) डलहौजी


उत्तर:- (a) वेलेजली


प्रश्न.08 एलफिंस्टन वर्ष (1819-27) ई. के दौरान भारत के किस प्रांत के गवर्नर थे?


(a) मद्रास

(b) बॉम्बे

(c) उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रान्त

(d) बंगाल


उत्तर:- (b) बॉम्बे


प्रश्न.09 उच्च शिक्षा के लिए भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी को द्वारा संकल्प निर्माण में शामिल किया गया था?


(a) वेलेजली

(b) मैकाले

(c) डलहौजी

(d) वारेन हेस्टिंग्स


उत्तर:- (b) मैकाले


प्रश्न.10 निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने दिसम्बर 1829 ई. में सती प्रथा के खिलाफ कानून बनाया था?


(a) डलहौजी

(b) वारेन हेस्टिंग्स

(c) विलियम बेटिक

(d) कैनिंग


उत्तर:- (c) विलियम बेटिक




Modern History Questions Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी SSC GD, UP POLICE, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, BANK




worldgk.




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.