Modern History Questions Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || टॉप 10 history gk test|| #history
Modern History Questions Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी SSC GD, UP POLICE, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, BANK
![]() |
History gk questions and answers |
प्रश्न.01 प्रथम इंग्लिश फैक्ट्री को 1651 में नदी के तट पर स्थापित किया गया था?
(a) हुगली
(b) यमुना
(c) गंगा
(d) सोन
उत्तर:- (a) हुगली
प्रश्न.02 भारत में प्रथम समाचार पत्र प्रकाशित करने के पीछे कौन था?
(a) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(b) जेम्स ऑगस्टस हिक्की
(c) दीनबंधु मित्र
(d) हेम चन्द्राकर
उत्तर:- (b) जेम्स ऑगस्टस हिक्की
प्रश्न.03 निम्नलिखित में से किस पेशवा शासक ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
(a) माधव राव
(b) बालाजी बाजीराव
(c) नारायण राव
(d) बाजीराव द्वितीय
उत्तर:- (d) बाजीराव द्वितीय
प्रश्न.04 इनमें से किस युद्ध में मुगल सेना की भागीदारी नहीं थी?
(a) अलीवाल का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) पानीपत का द्वितीय युद्ध
(d) हल्दीघाटी का युद्ध
उत्तर:- (a) अलीवाल का युद्ध
प्रश्न.05 पंजाब के प्रसिद्ध शीश महल का निर्माण निम्नलिखित में से किस शासक ने करवाया था?
(a) राणा कुंभा
(b) राजा मानसिंह प्रथम
(c) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
(d) महाराजा नरिंदर सिंह
उत्तर:- (d) महाराजा नरिंदर सिंह
प्रश्न.06 अंग्रेजों ने अवध साम्राज्य पर कब्जा कर लिया?
(a) 1856
(b) 1845
(c) 1838
(d) 1859
उत्तर :- (a) 1856
प्रश्न.07 नाना साहब, कानपुर के एक विद्रोही निम्नलिखित में से किस पेशवा के पुत्र थे?
(a) बालाजी बाजीराव
(b) बाजीराव प्रथम
(c) बाजीराव द्वितीय
(d) बालाजी विश्वनाथ
उत्तर :- (c) बाजीराव द्वितीय
प्रश्न.08 गृह सरकार में परिवर्तन करके भारत के राज्य सचिव को ब्रिटिश भारत की सरकार के लिए कब उत्तरदायी बनाया गया था?
(a) 1813
(b) 1858
(c) 1857
(d) 1833
उत्तर :- (b) 1858
प्रश्न.09 ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष बंगाल की द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर दिया?
(a) 1772
(b) 1765
(c) 1779
(d) 1757
उत्तर :- (a) 1772
प्रश्न.10 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत प्रथम बार सुप्रीम कोर्ट की स्थापना किस शहर में हुई थी?
(a) मद्रास
(b) कलकत्ता
(c) नई दिल्ली
(d) असम
उत्तर:- (b) कलकत्ता
Modern History Questions Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी SSC GD, UP POLICE, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, BANK
worldgk .in
कोई टिप्पणी नहीं