Header Ads

Header ADS

Indian Geography Quiz In Hindi भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions

 



नमस्कार दोस्तों आज मैं आप सभी को geography से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताऊंगा यह सभी प्रश्न आने वाली सभी एक्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हो उसमें जीके के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं GK को अगर हम topic-wise करें तो जीके को आसानी से हम कवर कर सकते हैं ,इसलिए आज का हमारे टॉपिक है geography 



आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं जैसे कि RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK क्योंकि GK Questions सभी प्रतियोगी परीक्षा में के एग्जाम्स में आती है इसलिए यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है 


Indian Geography Quiz In Hindi 
Indian Geography Quiz In Hindi
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आज हम सभी चर्चा करेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो यह सभी Questions पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है |







प्रश्न.01 माजुली भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप है?


(a) सिक्किम

(b) मणिपुर

(c) असम

(d) अरुणाचल प्रदेश


उत्तर:- (c) असम


प्रश्न.02 भारत का पूर्वी तट कहाँ स्थित है?


(a) दीव और केरल के बीच

(b) महाराष्ट्र और केरल के बीच

(c) खंभात की खाड़ी और कन्याकुमारी के बीच

(d) पूर्वी घाट और बंगाल की खाड़ी के बीच


उत्तर:- (d) पूर्वी घाट और बंगाल की खाड़ी के बीच


प्रश्न.03 निम्नलिखित में से कौन सा ‘देश घासस्थल का नाम’ का युग्म सही है?


I.अर्जेंटीना-पंपाज

II. ब्राजील स्टेपी


(a) न तो और न ही II

(b) केवल II

(c) I और II दोनों

(d) केवल 1


उत्तर:- (d) केवल I


प्रश्न.04 भारत में निम्नलिखित में से किस मौसम को परिवर्तनीय मौसम के नाम से जाना जाता है?


(a) शीत ऋतु

(b) मानसून का आगमन

(c) मानसून की वापसी

(d) ग्रीष्म ऋतु


उत्तर:- (c) मानसून की वापसी


प्रश्न.05 गुजरात का कड़ाणा बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है?


(a) माही

(b) मंजिरा

(c) साबरमती

(d) ताप्ती


उत्तर:- (a) माही


प्रश्न.06 ग्रेनाइट किस प्रकार का शैल है?


(a) बहिर्भेदी आग्नेय शैल

(b) कायांतरित शैल

(c) अवसादी शैल

(d) अंतर्भेदी आग्नेय शैल


उत्तर:- (d) अंतर्भेदी आग्नेय शैल


प्रश्न.07 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का…….. सबसे बड़ा देश है।


(a) सातवां

(b) दसवां

(c) दूसरा

(d) चौथा


उत्तर:- (a) सातवां


प्रश्न.08 समतापमंडल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?


(a) यह लगभग 50 km की ऊँचाई तक फैला है

(b) यह परत बादलों से लगभग मुक्त होती है।

(c) यह मध्यमंडल के ठीक ऊपर होती है।

(d) इसमें ओजोन गैस की एक परत होती है।


उत्तर:- (c) यह मध्यमंडल के ठीक ऊपर होती है।


प्रश्न.09 मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

I. वन मृदा वे नदी घाटी के किनारों में दोमट और सिल्टदार होती हैं

II. काली मृदा मात्रा कम होती है। सामान्यतः फास्फोरस की


(a) न तो I और न ही II

(b) 1 और II दोनों

(c) केवल 1

(d) केवल II


उत्तर:- (b) I और II दोनों


प्रश्न.10 मंगल ग्रह अपने अक्ष पर एक चक्कर लगभग कितने समय में पूरा करता है?


(a) 18 घंटे

(b) 1 दिन

(c) 1 दिन 18 घंटे

(d) 16 घंटे


उत्तर:- (b) 1 दिन



मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी geography MCQ in Hindi geography Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और geography से संबंधित knowledge देता रहूंगा 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.