Sports gk in hindi|| world sports gk|| gk questions and answers|| #gkinhindi #worldgk #importantgk
Sports gk in hindi|| world sports gk|| gk questions and answers|| #gkinhindi #worldgk #importantgk
प्रश्न.01 विम्बलडन जूनियर खिताब जीतने वाला प्रथम भारतीय होने का गौरव किसे प्राप्त है ?
(A) रामनाथन कृष्णन
(B) आनंद कृष्णन
(C) केशव कृष्णन
(D) हरी कृष्णन
उत्तर:- (A) रामनाथन कृष्णन
प्रश्न.02 विम्बलडन जूनियर खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी हैं-
(A) अनीता देसाई
(B) सानिया मिर्जा
(C) उमा सिंह
(D) कटरीना कैफ
उत्तर:- (B). सानिया मिर्जा
प्रश्न.03 किसी विदेशी फुटबाल क्लब के लिए खेलने वाले प्रथम भारतीयखिलाड़ी कौन हैं ?
(A) ताईचुंग भूटिया
(B) काईचुंग भूटिया
(C) साईचुंग भूटिया
(D) बाईचुंग भूटिया
उत्तर:- (D). बाईचुंग भूटिया
प्रश्न.04 विश्व कप फुटबाल का सर्वाधिक बार विजेता होने का गौरव किस देश को प्राप्त है ?
(A) ब्राजील
(B) अफ़ग़ानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
उत्तर:- (A) ब्राजील (ब्राजील ने यह खिताब 5 बार जीता है)
प्रश्न.05 भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे-
(A) वी. के. नायडू
(B) आर. के. नायडू
(C) सी. के. नायडू
(D) पी. के. नायडू
उत्तर:- (C). सी. के. नायडू
प्रश्न.06 पहली बार वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया ? 1995 में ‘एग्रीकल्चर शॉट’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट से
(B) खो-खो से
(C) कबड्डी से
(D) टेनिस से
उत्तर:- (A). क्रिकेट से
प्रश्न.07 ओलम्पिक की व्यक्ति गत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) पे. डी. जाधव
(B) से. डी. जाधव
(C) में. डी. जाधव
(D) के. डी. जाधव
उत्तर:- (D). के. डी. जाधव
प्रश्न.08 ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?
(A) राजेश मल्लेश्वरी
(B) उर्मिला मल्लेश्वरी
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) काली मल्लेश्वरी
उत्तर:- (C). कर्णम मल्लेश्वरी
प्रश्न.09 विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है ?
(A) बछेंद्री पाल
(B) आनंदी पाल
(C) लक्ष्मी पाल
(D) रानी पाल
उत्तर:- (A). बछेंद्री पाल
प्रश्न.10एशियाई खेलो की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन था ?
(A) ब्राजील
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:- (D). भारत
कोई टिप्पणी नहीं